बैराड़। बैराड़ थाना क्षेत्र क तहत आने वाली मोहना-पोहरी रोड से चोरों ने खेत में रखी बाइक चुरा ली। बाइक मालिक ने बताया कि 14 अक्टूबर को दोपहर के समय उसे सूचना मिली कि उसकी खेत पर रखी बाइक क्रमांक एमपी 33 एमएम 0922 चोरी हो गई है। जिस पर बाइक मालिक मौके पर पहुंचा और खोजबीन की जब पता नहीं चला तो वह थाने गया और मामले में केस दर्ज करवाया।