बदरवास। बदरवास थाना क्षेत्र के तहत हाइवे रोड एनवारा पर एक बाइक सवार युवक में वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार विकास सोनी पुत्र रामसिह साेनी 25 साल निवासी रेलवे कॉलोनी बदरवास 17 दिसंबर को शाम के समय बाइक से जा रहा था। जब वह मुन्नीलाल कुशवाह के मकान के सामने हाइवे रोड एनवारा पर पहुंचा तो उसकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। घटना में विकास सोनी बुरी तरह जख्मी हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।