शिवपुरी। पोहरी तहसील के गोवर्धन थाना क्षेत्र स्थित क्रशर पर गाजीगढ़ के परमानंद के 8 नवंबर की सुबह 9 बजे क्रेशर इंचार्ज से मेहनताना मांगने की बात पर विवाद हो गया था। क्रेशर इंचार्ज राजेश ने देवेंद्र, रवि, पिंटू और पप्पू खान से परमानंद को पकड़ा और कंप्रेशर मशीन की लेजम उसके गुप्तांग में लगा दी। इसके प्रेशर से उसके अंदरुनी अंग फट गए। परमानंद का ग्वालियर और जयपुर में भी इलाज कराया गया। इसके बाद उसे शिवपुरी जिला अस्पताल में लाया गया। यहां पर शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। मामले को लेकर जब गोवर्धन थाना प्रभारी राघवेंद्र यादव मृतक के परिजनों का बयान लेने के लिए उनके घर पहुंचे। मृतक के स्वजनों ने बयान देने से मना कर दिया। उनका कहना था कि जब हम शिकायत करने गए थे तो हमसे रुपये मांगे और फिर जबरन राजीनामा कराना चाहा। इसके बाद देर शाम को एसडीओपी पोहरी निरंजन सिंह राजपूत भी गाजीगढ़ पहुंचे, लेकिन इसके बाद भी मृतक के परिजन बयान देने के लिए तैयार नहीं हुए। एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत ने कहा कि मृतक के परिजन बयान देने के लिए तैयार नहीं हैं। लेकिन बाद में मृतक के बड़े भाई धनीराम धाकड़ की शिकायत पर पुलिस ने मामले में 6 लोगों जिसमें राजेश राय, देवेंद्र फोरमेन, राजेश अमरौते, रवि अमरौते, पिंटू अमरौते व पप्पू खान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।