शिवपुरी। शिवपुरी के गोवर्धन थाना के बसई के पास आमवाली चौकी क्षेत्र से मंगलवार की दोपहर 2 चरवाहे सहित 200 बकरियां गायब हो गई। बताया जा रहा है कि श्योपुर जिले के सहसराम ग्राम के लोकेंद्र पाल व छिंग्गा आदिवासी गोवर्धन के बसई के जंगल में बकरियां चर रहे थे। जब उक्त लोग शाम तक घर नहीं पहुंचे तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। परिजनों ने थाने में अपहरण की आशंका व्यक्त की। मामले की सूचना मिलते ही पोहरी एसडीओपी निरंजनसिंह राजपूत और गोवर्धन थाना पुलिस ने जंगल में सर्चिंग शुरू की जहां चरवाहे तो मिल गए पर बकरियां नहीं मिली। पुलिस चरवाहों को सुरक्षित लेकर थाने तक लाई और उनसे पूछताछ की। वहीं पुलिस ने अब बकरियाें की तलाशी शुरू कर दी है।
शिवपुरी। शिवपुरी के गोवर्धन थाना के बसई के पास आमवाली चौकी क्षेत्र से मंगलवार की दोपहर 2 चरवाहे सहित 200 बकरियां गायब हो गई। बताया जा रहा है कि श्योपुर जिले के सहसराम ग्राम के लोकेंद्र पाल व छिंग्गा आदिवासी गोवर्धन के बसई के जंगल में बकरियां चर रहे थे। जब उक्त लोग शाम तक घर नहीं पहुंचे तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। परिजनों ने थाने में अपहरण की आशंका व्यक्त की। मामले की सूचना मिलते ही पोहरी एसडीओपी निरंजनसिंह राजपूत और गोवर्धन थाना पुलिस ने जंगल में सर्चिंग शुरू की जहां चरवाहे तो मिल गए पर बकरियां नहीं मिली। पुलिस चरवाहों को सुरक्षित लेकर थाने तक लाई और उनसे पूछताछ की। वहीं पुलिस ने अब बकरियाें की तलाशी शुरू कर दी है।