शिवपुरी। भारत तिब्बत सीमा पुलिस लावक जोन के आईजी आनंद स्वरूप ने रविवार को आईटीबीपी शिवपुरी परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान जब डीआईजी राजीव लोचन शुक्ल ने वर्षभर की गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया तो वह बोले कि यहां की गतिविधि सराहनीय हैं और कोविड काल में जिस तरह से यहां आयोजन हुए और उन्हें सोशल डिस्टेंस के साथ आयोजित किया गया यह भी जागरूकता का परिचय है।
दरअसल आईटीबीपी शिवपुरी का वार्षिक
निरीक्षण करने आईजी ने आनंद स्वरूप ने शहीद स्मारक पर जाकर वहां पुष्पांजलि
अर्पित की। इसके साथ ही 120 जवान बैरक का उद््घाटन भी उन्होंने किया। वहीं
हिमवीर वाईव्ज वेलफेयर एसोसिएशन के अंतर्गत वाहिनी परिवार कल्याण केंद्र
में सभा का आयोजन किया। इस दौरान पौधरोपण की प्रक्रिया योगिता स्वरूप,
मुख्य संरक्षक हावा भी प्रक्रिया में शामिल हुईं। उन्होंने पौधरोपण को
पर्यावरण सहेजने की बेहतर पहल माना।