िशवपुरी। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभाग के अंतर्गत एक वर्षीय एडवांस सर्टिफिकेट इन प्रिसिजन इंजीनियरिंग में जनवरी 2021 बैच के प्रवेश प्रारंभ है। पंजीकरण और आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर निर्धारित है। प्रिसिजन इंजीनियरिंग के एक वर्षीय कोर्स के लिए आईटीआई के विद्यार्थी तथा मेकेनिकल, इंडस्ट्रियल तथा प्रोडक्शन में डिप्लोमा अथवा बीई या बीटेक किया हो वह आवेदन कर सकते हैं।
प्रिसिजन इंजीनियरिंग में छः मॉडयूलर कोर्स है। इसमें इंजीनियरिंग ड्राइंग, थ्रीडी, सीएडी, प्रिसिजन मशीनिंग (टर्निंग, मिलिंग, ग्राइंडिंग) मेट्रोलॉजी और कोऑर्डिनेट मेजरिंग मशीन, सीएनसी टर्निंग तथा सीएनसी मिलिंग और सीएएम तथा एडवांस मल्टीएक्सिस मशीनिंग और ईडीएम वायरकट जैसे कोर्स शामिल हैं।