शिवपुरी। सीहोर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम बनियानी के पास एक किसान से लूटपाट का मामला सामने आया है। यहां किसान से तीन नकाबपोश बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
ओमकार पुत्र श्रीपालसिंह सोलंकी निवासी ग्राम बरोआ थाना सीहोर अपनी धान की फसल बेचकर डबरा से घर आ रहा था। जब वह ग्राम बनियानी नहर की पुलिया के पास पहुंचा तो एक बाइक पर तीन नकाबपोश व्यक्ति आए और उसकी कनपटी पर कट्टा अड़ाकर जेब में रखे 45 हजार रुपए लूटकर ले गए। घटना के बाद युवक थाने आया और मामले में केस दर्ज करवाया।