शिवपुरी। अभी-अभी देहात थाना क्षेत्र के तहत आने वाले सेसई से खबर आ रही है कि यहां दो बाइकों की भिडंत हो गई। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार अन्य युवक बुरी तरह जख्मी हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर के समय सेसई रोड पर दो बाइकें टकरा गई। घटना इतनी भीषण थी कि एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गए। मामले की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। यहां पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आई वहीं इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई।