शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम पड़ोेरा में जंगल में गए मवेशियों को कोई चोर चुराकर ले गए। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
डॉ. संजय गौतम पुत्र तिलकसिंह गौतम निवासी भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र पडोरा ने बताया कि बीते रोज दोपहर के के समय भेड़फार्म के बकरों जंगल में चरने गए थे। लेकिन इन बकरों को कोई चोर चुराकर ले गए। मामले की जानकारी से पुलिस को अवगत कराया। चोरी गए भेड़ों की कीमत लगभग 25 हजार रुपए बताई गई है।