खनियाधाना। खनियांधाना थाना क्षेत्र के तहत तहसील प्रांगण में एक वृद्ध महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वृद्ध महिला आखिर तहसील प्रांगण में क्यों आई थी। ऐसा बताया जा रहा है कि वृद्ध महिला सिनावल खुर्द की रहने वाली है। यह भी बताया जा रहा है कि मृतक वृ0 महिला तहसील कार्यालय के पास एक टपरिया में रहती थी। सूचना मिलने पर मौके पर खनियांधाना तहसीलदार दीपक शुक्ला व पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।