शिवपुरी। सीहोर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम में रहने वाली एक नाबालिग 15 वर्षीय किशोरी आधी रात को अपने घर से लापता हो गई। किशोरी के पिता ने बताया कि बीते रोज वह अपने खेत पर पानी देने गया था। घर पर उसकी पत्नी व पुत्री थी। जब सुबह वह घर पहुंचा तो पता चला कि उसकी पुत्री बिना बताए कहीं लापता हो गई है। जिस पर उसकी आसपास पूछताछ की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद वह थाने आए और मामले में केस दर्ज करवाया।