शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र में एक युवक अपनी मंगेतर को ही लेकर भाग गया। दोनों की दो साल बाद शादी होना थी, लेकिन लड़की अभी नाबालिग थी इसलिए स्वजन शादी नहीं कर रहे थे। फोन पर बात करते हुए दोनों के बीच इतना प्यार हो गया, कि वे शादी के पहले ही भाग खड़े हुए। लड़की के घरवालों ने लड़के पर अपहरण करने का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मडोरीपुरा गांव के पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की सगाई ग्वालियर जिले के कहरिया गांव के रहने वाले प्रमोद के साथ हुई थी। लड़की के बालिग होने में अभी दो साल का समय बचा था। सगाई के बाद फोन पर बातचीत के चलते बेटी और होने वाले दामाद के बीच प्रेम प्रसंग गहरा गया पिता ने करैरा थाना आकर बताया, कि 26 नवंबर को सुबह 7 बजे वह और उसकी पत्नी खेत पर चले गए। घर पर बड़ी बेटी और छोटी बेटी को छोड़ गए थे। शाम 5 बजे घर लौटे तो छोटी बेटी ने बताया, कि पापा बड़ी बहन बाजार में सामान लेने की कहकर गई हैं, जो अभी तक नहीं लौटी। नाबालिग बेटी की कस्बे सहित रिश्तेदारी में तलाश की तो कहीं पता नहीं चला। पिता ने ग्वालियर जिले के करहिया गांव के रहने वाले प्रमोद पर अपनी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का संदेह जताया हैं। आशंका जताई है, कि मेरी बेटी को वह शादी का झांसा देकर अपहरण कर ले गया हैं। पुलिस ने धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।