करैरा। करैरा थाना क्षेत्र केे तहत महुअर नदी के ग्राम जरगवासानी में पुलिस ने एक जेसीबी को जब्त किया है। जेेसीबी के द्वारा रेत का अवैध खनन किया जा रहा था। वहीं जेेसीबी का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
करैरा थाना उपनिरीक्षक रूपेश शर्मा को सूचना मिली कि करैरा के महुअर नदी के किनारे जेेसीबी से रेत का खनन किया जा रहा है। सूचना पर तुरंत वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई करते हुए जेसीबी को जब्त कर लिया मगर उसका चालक पुलिस को आता देख भाग गया। मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जेसीबी को जब्त कर लिया है।