शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत ठकुरपुरा में रुपये के लेनदेन को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की मारपीट कर दी। रमेश जाटव पुत्र माखनलाल जाटव निवासी ठकुरपुरा शिवपुरी ने बताया कि उसका छोटे भाई चरनसिंह जाटव से रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। जब चरनसिंह जाटव से अपने रुपए मांगे तो वह गाली-गलौंज करने लगा और डंडे से मारपीट की। जिससे हाथ व अन्य जगह चोटें आई। घटना के बाद युवक थाने गया और मामले में केस दर्ज करवाया।