शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत राजेश्वरी मंदिर परिसर से बाइक चोरी का मामला सामने आया है। यहां बाइक मालिक दर्शन करने मंदिर गया उधर चोरों ने बाइक चुरा ली। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर बाइक चोेरों की तलाश शुरू कर दी है।
लक्ष्मणदास पुत्र चिम्मनलाल शिवहरे (60) निवासी कोेर्ट रोड ने बताया कि शनिवार को वह राजेश्वरी माता मंदिर पर सुबह के समय दर्शन करने गया हुआ था। यहां उसने बाइक को मंदिर परिसर के बाहर खड़ा कर दिया। जब वह लौटकर आया तोे देखा कि बाइक रखे हुए स्थान पर नहीं है। जिस पर उसने आसपास पूछताछ की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद वह थाने गया और मामले में बाइक चोरी का केस दर्ज करवाया।