शिवपुरी। बम्हारी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम बरखाड़ी घाटी के पास डोंगरी में अज्ञात 5-6 लोगों ने दो युवकों की मारपीट कर दी। मारपीट का कारण शराब के लिए रुपए न दिया जाना बताया जा रहा है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
सिद्धार्थ पुत्र लक्ष्मणसिंह गुर्जर निवासी डोंगरी ने बताया कि बीते रोज रात के समय वह अपने मित्र लल्लो गुर्जर के साथ घर जा रहा था तभी रास्ते में 5-6 लोग मिल गए और उन्होेंने रास्ता रोक लिया। रास्ता रोकने के बाद वह हमने दारू व मुर्गा के लिए रुपए मांगने लगेे। जब रुपए देने से मना किया सभी ने लात-घूसों से मारपीट कर दी और भाग गए। घटना के बाद दोनों युवक थाने आए और मामले में केस दर्ज करवाया।