शिवपुरी। व्यय प्रेक्षक ने उपचुनाव की ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले दो कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस थमाया है। पोहरी एसडीएम जेपी गुप्ता ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र करैरा में निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखने भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी अनिरुद्ध को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है।
व्यय प्रेक्षक अनिरुद्ध ने शनिवार को पोहरी भ्रमण किया और नाकों पर व्यवस्था देखीं। उन्होंने बिलौआ नाके का निरीक्षण किया। नाकों पर निगरानी के लिए एसएसटी दल के सदस्य अपनी नियत ड्यूटी से अनुपस्थित मिले जिनमें एसएसटी दल.1 प्रभारी गोपाल कृष्ण शर्माए पीसीओ जनपद पंचायत पोहरी और एसएसटी दल नंबर.3 प्रभारी फूल सिंह लोधी कृषि विभाग को कारण बताओ नोटिस दिया है। व्यय प्रेक्षक के भ्रमण के दौरान रिटर्निंग अधिकारी पोहरी जेपी गुप्ता और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे।