शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले वायपास पर एक बाइक चालक सिपाही में ट्रक के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया।
सउनि भगवती प्रसाद पुत्र स्व. एसएल धाकड निवासी शिव कॉलोनी ने बताया कि रोज की तरह आज वह ड्यूटी पर जाने घर से निकले थे। जैसे ही वह पीएस होटल के सामने वायपास पर पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रक के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद भगवती प्रसाद जमीन पर गिर गए और चोटिल हो गए। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।