शिवपुरी। शिवपुरी शहर में 4 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए किड्स मॉडलिंग एंड शो की आयोजक करियर ग्लो इवेंट्स एंड सर्विसेज डांसिंग शो आयोजित किया जा रहा है। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चे एक मॉडल के तौर पर प्रतिभागिता करेंगे। किड्स मॉडलिंग एंड डांसिंग की संचालिका एकता शर्मा ने दी जानकारी में बताया कि इस किड्स मॉडलिंग एंड डांसिंग शो में सिर्फ 50 चयनित बच्चों को शामिल किया जाएगा। इन बच्चों के चयन के लिए ऑडिशन 7 अक्टूबर से शुरू हो चुका है।