शिवपुरी। कोेतवाली थाना क्षेत्र के तहत कमलागंज इलाके में रहने वाले बाप-बेेटे में मारपीट हो गई। मामले में पुलिस ने पिता की शिकायत पर पुत्र पर व पुत्र की शिकायत पर पिता पर केस दर्ज कर लिया है।
अशोक कुमार पुत्र ओमप्रकाश भोला निवासी कमलागंज एबी रोेड ने बताया कि उसका पुत्र अजय कुमार भोला पूना में रहता था। बीते रोज वह अपनी पत्नी के साथ शिवपुरी आ गया और यहीं रहने लगा। जब मैंने उसे पूना जाने के लिए कहा तो वह गाली-गलौंज करने लगा और लात-घूसों सेे मारपीट कर दी। मारपीट होते देख बचाने आई पत्नी निर्मला की भी मारपीट कर दी।
ेेे
वहीं मामले में पुत्र अजय का कहना है कि वह पूना से आकर अपनी पत्नी सोनिया के साथ पुश्तैनी घर कमलागंज में रह रहा था। उसके पिता को यहां रहना अच्छा नहीं लगता था। इसी बात पर मेरे माता-पिता मुझसे व मेरी पत्नी के साथ गाली-गलौंज की और मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने दोनोें पक्षोें की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया है।