शिवपुरी। अभी-अभी खबर सिरसोद से आ रही है यहां भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आमसभा लेने गए भाजपा के प्रीतमसिंह लोधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह पर मंच से तंज कस दिया। आमसभा को संबोधित कते हुए भाजपा से पूर्व प्रत्याशी रह चुके प्रीतमसिंह लोधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह को खेतों का बिजूका बताया।
लोधी ने अपने भाषण के दौान कहा कि एक कांग्रेस से प्रधानमंत्री हुए मनमोहनसिंह। वह एेसे प्रधानमंत्री बनेे जैसे खेतों में बिजूका खड़ा क दिया होे। वह जब आते थे तोे बिजुके की तह सिकुड़ कर आते थे। जब वह भाषण देते थे तो लोग टीवी बंद कर देेते थे बोलते थे ये कैसे प्रधानमंत्री है। लोधी के इस बयान की चर्चा दिनभर जिले मेें होती रही।