शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले नोहरीचक में युवती व युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बता दें कि युवती अपने घर से भागकर प्रेमी के यहां आ गई और उससे शादी करने की बात की। इतने में पीछे से युवती के घर वाले आ गए और दोनों की लाठी, सरियों से मारपीट कर दी।
नोहरीचक के रहने वाले 20 वर्षीय युवक ने बताया कि बीते रोज वह अपने घर पर सो रहा था तभी उसके घर पर युवती आई ओर दरवाजा खटखटाया। आवाज सुनकर वह उठ गया और दरबाजा खोला तो मैंने युवती से पूछा कि तुम यहां क्येां आई हो तो युवती ने कहा कि मुझे घर वाले मारने की कोशिश कर रहे हैं, बचा लो, मैं तुमसे शादी करना चाहती हूं। तभी पीछे से युवती के घर वाले आ गए जिनके हाथों में लाठी, सयिा थे उन्होंने घर में घुसकर मेरी व युवती की मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद युवक थाने गया और मामले में शिकायत दर्ज करवाई।