कोलारस। कोलारस थाना क्षेत्र के तहत खतौरा में जीजा ने अपने साले की हत्या कर दी। बताया जाता है कि जीजा व साले साथ में रहते थेे। घटना बीती रात 9 बजे की है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार खतौरा के हाई स्कूल के सामने कुछ कच्चे झोपडीनुमा मकान बने हुए हैं। इन मकानों में से एक मकान में चिरोंजी पुत्र दौला कुशवाह और मेहरबान कुशवाह साथ में रहते थे। दोनों आपस में जीजा साले थे। बताया जा रहा हैं कि मेहरबान कुशवाह चिरौंजी का जीजा हैं। बीती रात रात खाना बनाते समय दोनों में विवाद हो गया। जिस पर जीता मेहरबान ने अपने साले चिरौंजी की लठठ से पीट-पीट कर हत्या कर दी,जिससे उसकी मौत हो गई, घटना के बाद घर में ही लाश को झोपडी में छोडकर जीजा मेहरबान सिंह कुशवाह फरार हो गया।