शिवपुरी। बदरवास के ग्राम अटलपुर के पास अंबाह से भोपाल जा रहे तहसीलदार दिनेश शर्मा की कार सड़क पर पड़ी एक मृत भैंस को बचाने के चक्कर में पलट गई। इस घटना में तहसीलदार शर्मा और कार के चालक को मामूली चोटें आईं। जिन्हें प्राथमिक इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया गया है। जहां उन्हें कुछ समय बाद घर भेज दिया।
जानकारी के अनुसार अंबाह में पदस्थ तहसीलदार दिनेश शर्मा मंगलवार की सुबह अपनी शासकीय बुलेरो कार से भोपाल विभागीय काम से जा रहे थे। कार उनका चालक चला रहा था। सुबह करीब 4 बजे अटलपुर गांव के पास हाईवे पर एक मृत भैंस पड़ी हुई थी। जो चालक को नहीं दिखी और जब कार भैंस के पास पहुंची तो चालक ने उससे बचने के लिए कार की स्टेरिंग को घुमा दिया। तभी कार अनियंत्रित हो गई और हाईवे पर पलट गई। कार दो पलटी खा गई और उसमें बैठे तहसीलदार दिनेश शर्मा और कार का चालक घायल हो गए। सुखद बात यह रही कि इस हादसे में दोनों को सिर्फ मामली चोटें आई नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।