शिवपुरी। पोहरी थाना क्षेत्र के तहत भटनावर रोड पर एक युवक के दो लोगों ने 27 हजार 421 रुपए पार कर दिए। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
रामसिंह पुत्र बनिया धाकड़ 70 निवासी नंदौरा थाना बैराड़ ने बताया कि 9 अक्टूबर को दोपहर के समय वह अपने गांव जा रहा था उसी समय वहां दो बाइक सवार आए और कहा कि वह भी उसी गांव में जा रहे है तो आपको छोड़ देंगे। जिस पर रामसिंह उनकी बाइक पर बैठ गया। इसी बीच बाइक सवारों ने उसकी जेब में रखे 27 हजार 421 रुपए चुरा लिए। जब रामसिंह घर पहुंचा और रुपए देखे तो वह गायब थे। जिस पर वह थाने गया और अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ केस दर्ज करवाया।