शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम मुडैनी में घर में चोरी करने घुसेे चोर को मकान मालिक ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
सुखदेव पुत्र बृजमोहन रावत निवासी मुडैनी ने बताया कि 8 सितंबर दोपहर के समय उसके घर में चेार ताला तोड़कर घुस गया और चोेरी करने लगा। जिस पर मेरी नजर पड़ गई और उसे पकड़ लिया। चोेर ने अपना नाम जावेेदन पुत्र मुन्ना खां निवासी इंद्रा कॉलोनी का रहने वाला बताया। चोर को सुखदेव ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।