शिवपुरी। पशु माता महामारी शिवपुरी कार्यालय में पदस्थ चतुरसिंह सेंगर बीते रोज सेवा से निवृत्त हो गए। सेवानिवृत्त होने पर लालकोठी में एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें उनका शॉल व श्रीफल देकर सम्मान किया।
रिटा उपसंचालक डॉ. एमपी जैन ने कहा कि सेंगर हमेशा अपनी जिम्मेदारी व कर्तव्य के प्रति सजग रहते थे। उन्होंने बेहतर सेवा प्रदान की जिसे कभी भ्ज्ञी भुलाया नहीं जा सकता। वहीं चतुरसिंह सेंगर ने सभी के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भ्ज्ञी संस्थन को अलविदा कहना दुखदायी होता है लेकिन जब कोई भ्ज्ञी सेवा में आता है तो उसे एक दिन जाना भ्ज्ञी पड़ता है। विदाई समारोह में डॉ. जीएस सक्सेना, डॉ. डीपीएस चौहान, डॉ. एमसी तमोरी उपसंचालक शिवपुरी, डॉ. धाकड़, डॉ. नितिन गुप्ता, डॉ. संजय गौतम, आईयू खान, बीएस कुशवाह, आरके यादव, एमयू खान, भरतसिंह तोमर, मनोज कोली एवं अन्य साथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।