ग्राम पंचायत खरवाया के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से की पटवारी को हटाने की मांग
शिवपुरी। पोहरी तहसील की ग्राम पंचायत खरवाया के ग्राम नौगांव तिघरा के ग्रामीण शनिवार को ग्राम की महिला पटवारी की शिकायत लेकर जिला प्रशासन के पास पहुंचे। मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों की मांग थी कि नौगांव तिघरा में महिला पटवारी डॉली गुप्ता पदस्थ है जबकि उसके स्थान पर एक अन्य शख्स पटवारी का काम कर रहा है। उक्त शख्स की मनमानी से ग्रामीणों को न तो किसी शासकीय योजना का लाभ मिल पा रहा है और न ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इसलिए उक्त महिला पटवारी को हटाकर किसी अन्य हल्के में पदस्थ किया जाए।
न मिला फसल का मुआवजा न बीपीएल का लाभ
ग्राम नौगांव तिघरा के ग्रामीण बंटी जाटव, लुख्खी, नकटू, मियोजी सहित अन्य लोगों की शिकायत थी कि पटवारी डॉली गुप्ता उनके ग्राम में कभी नहीं आती हैं बल्कि उनके स्थान पर खुद को पटवारी का पति बताने वाला एक शख्स संजीव गुप्ता उनके गांव में दो साल से पटवारी का काम कर रहा है। िस्थति यह है कि अतिवर्षा के कारण हुए फसल के नुकसान का जायजा लेने न तो ग्राम पटवारी द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया और न ही मुआवजे के संबंध में कोई कार्रवाई की गई है। वहीं प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत भी किसानों को मिलने वाली राशि आज तक किसी को नहीं मिली है। इसके अलावा ग्रामीणों की शिकायत थी कि बीपीएल योजना के तहत भी पात्र हितग्राहियों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसलिए महिला पटवारी और अन्य शख्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।