शिवपुरी। मायापुर थाना पुलिस ने लड़की का अश्लील वीडियाे वायरल करने वाले आरोपित युवक को दमोह से गिरफ्तार कर लिया हैै।
पुलिस के अनुसार 8 जून 2020 को पडोरेा गांव की लड़ी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोेपित ओेमप्रकाश उर्फ राजा पुत्र रमेश प्रसाद साहू निवासी मगदपुर जिला दमोह ने 24 वर्षीय पीडिता का वीडियो उसी के फूफा के वाट्सएप पर भेज दिया। पीडिता का कहना है ेकि आरेापित गुना में जॉब करता था। आॅनलाइन संपर्क किया औेर आरोेपित पडोरा गांव आ गया। यहां छेेड़छाड़ की और अश्लील वीडियोे बना लिया। इसके आरोेपित नेे लड़की का वीडियो वायरल कर दिया था।