
शिवपुरी। शिक्षा विभाग के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को इन्फोरमेशन टेक्नॉलॉजी की भी शिक्षा दी जा रही है और अब इस शिक्षा पर मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर आईटी सैल का गठन किया गया है जिसके लिए शनिवार को आईटी सैल के समन्वयक और सहायक समन्वयक पद के लिए साक्षात्कार आयोजित किया गया। उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में आयोजित इस साक्षात्कार में सहायक समन्वयक के लिए 2 व समन्वयक पद के लिए दो व्याख्याता स्तर के कर्मचारियों ने आवेदन किए थे जिनका साक्षात्कार जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पांडे, आरएमएसए के एडीपीसी एमयू शरीफ सहित टीम ने साक्षात्कार लिए। दोपहर करीब 3 बजे से यह साक्षात्कार आयोजित किया गया। साक्षात्कार के बाद दोनों पदों के लिए 4 अभ्यार्थियों में से चयन किया जाएगा। बता दें कि सरकारी स्कूलों में इन्फोरमेशन टेक्नॉलॉजी को भी एक महत्वपूर्ण विषय के रूप में मान्यता दी गई है और इसी की मॉनिटरिंग के लिए इन नए पदों का सृजन विभाग व सरकार ने किया है।