
शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के तहत अहीर मोहल्ला में रहने वाले एक युवक की बाइक को दो लोगों ने मारपीट की और उसकी बाइक छिनाकर ले गए। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार रणवीर उर्फ पप्पू पुत्र सिनाम 41 वर्ष निवासी 40 नंबर कोठी ने बताया कि 11 अगस्त को रात के समय वह अपने घर जा रहा था तभी आईटीआई तिराहा झांसी रोड पर उसे दो लोगों ने रोक लिया उक्त युवक मुंह पर नकाब पहने हुए थे। युवकों ने उसकी मारपीट की और बाइक छीनकर ले गए। घटना के बाद युवक थाने आया और मामले में शिकायत दर्ज करवाई।