शिवपुरी। शादीशुदा युवक ने एक तरफा प्यार के चलते गांव की रहने वाली एक किशोरी के हाथ पर अपना नाम गुदवा दिया, लेकिन जब युवक को कार्रवाई की बात पता चली तो किशोेरी को बुलाकर नाम लिखे हाथ को चिमटे से दागकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की। मामले कोे लेकर तत्कालीन थाना प्रभारी ने केस दर्ज कर किया था लेकिन बाद में एफआर लग गई।
दो साल पुराने इस मामले की फाईल को नए चौकी प्रभारी ने निकलवाया और दोबारा से किशोरी के बयान दर्ज कराए। पहले से शादीशुदा आरोपित अवधेश लोधी ने एक तरफा प्यार में लड़की के हाथ पर अपना नाम गुदवा दिया था। बाद में शिकायत के चलते साक्ष्य मिटाने के लिए लड़की को घर से पकडकर ले गए औेर अवधेश लोेधी ने गरम चिमटे अपना नाम लिखे वाली जगह पर दाग दिया। अस्पताल में मेडीकल कराया और लड़की के परिजनों के बयान दर्ज करनेे के बाद पुलिस ने 18 मार्च 2017 को केसे दर्ज कर लिया। मामले में तत्कालीन चौकी प्रभारी ने साख्योें का अभाव दर्शाकर मामले मेें एफआर लगा दी थी लेेकिन खोड़ चौकी के नए चौकी प्रभारी रणवीरसिंह चौहान ने फिर मामले की फाइल निकलवाई ओर केस दर्ज कर आरोेपितोें को गिरफ्तार कर लिया।