पोहरी। छर्च थाना पुलिस ने मंगलवार की रात घर के सामने खड़े ट्रेक्टर-ट्रॉली को चुराकर ले जाने वाले बदमाश को चोरी के चंद घंटों बाद ही दबोच लिया। साथ ही पुलिस ने चोरी गए ट्रेक्टर-ट्रॉली को भी बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि संजय उर्फ बंटी पुत्र कैलाश नारायण शर्मा ने उसके घर के सामने से मंगलवार की रात ट्रेक्टर चोरी हो जाने की रिपोर्ट की थी। पुलिस को घटना की तत्काल सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीण चारों तरफ रास्ते में जगह-जगह आरोपित की तलाश में जुट गए। इस बीच पुलिस की घेराबंदी की वजह से बदमाश अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सका और पुलिस ने रास्ते में ही दबोच लिया। पुलिस ने ट्रेक्टर-ट्रॉली चुराकर ले जाने वाले आरोपित अजयराम पुत्र बलवंत आदिवासी 26 साल निवासी देहदे को गिरफ्तार कर ट्रेक्टर-ट्रॉली बरामद कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा के साथ एएसआई जगदीश साहू, आरक्षक मुकेश चंदेल व रफीक खान का सहयोग रहा।