शिवपुरी। पोहरी तहसील के ग्राम टोरिया जागीर निवासी जण्डेलसिंह पुत्र ओमप्रकाश यादव ने जनसुनवाई में शिकायत की है कि ग्राम टोरिया जागीर में शासकीय चरनोई भूमि सर्वे नं. 141, 131 व 110 पर दबंगों ने जबरन कब्जा कर चारों तरफ से पत्थरों की बाउंड्रीवॉल खड़ी कर दी है। उक्त भूमि पर यह लोग सिर्फ अपने पशुओं को ही चराने दे रहे हैं। ग्राम के लोगों ने जब इस बात का विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देकर गाली-गलौंज करते हुए ग्रामीणों को भगा दिया। पीड़ित ने उक्त शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा हटवाकर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।