शिवपुरी। नरवर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम वीलोनी में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 18 अगस्त को संजय उर्फ संजू पुत्र जगमनसिंह बघेल निवासी रई थाना करहिया जिला ग्वालियर बारिश के कारण तालाब के पास पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। उसी दौरान आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिर गई जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।