
शिवपुरी। कोटा.झांसी फोरलेन हाईवे पर सलैया गांव में ढाबे के पास खड़े डंपर में कार पीछे से घुस गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक कार से परिवार के लोग भोपाल से कानपुर जा रहे थे। अमोला थाने की सीमा में फोरलेन हाईवे पर सलैया गांव के पास ढाबे पर डंपर खड़ा था।
मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे कार डंपर में पीछे से घुस गई। हादसे में प्रखर नामक युवक की मौत हो गई है। जबकि प्रतीक पुत्र प्रद्युम्न सिंह वर्मा निवासी नागर लाल बंगला कानपुर और उनकी पत्नी शिवानी की हालत गंभीर है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया।