शिवपुरी। एसपी राजेशसिंह चंदेल ने फिर से थानों में फेरबदल किया है जिसमें सुरेंद्रसिंह सिकरवार को पुलिस लाइन से भौंती थाने का प्रभारी बनाया है। वहीं एसआई विजय खत्री को बदरवास से बैराड़ थाने, धर्मेंद्र शिवहरे को बैराड़ से बदरवास, मुकेश दबेालिया को पुलिस लाइन से पोहरी व जूली तोमर को पिछोर, प्रियंका पाराशर को करैेरा भेजा है।