शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ठकुरपुरा में एक लड़के नेे कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि उसके पिता ने मोबाइल पर पवजी गेम खेलने से मना कर दिया था जिस कारण उसने ऐेसा कदम उठा लिया। मिली जानकारी के अनुसार ठकुरपुरा में रहने वाले महेश ठेकेदार के पुत्र का शव आज सुबह कुएं मेें मिला। ऐसा बताया जा रहा है कि ठेकेदार के पुत्र को पवजी गेेम खेलने से उसके पिता ने रोक दिया था हो सकता है कि इसी के चलते उसने ऐसा कदम उठाया हो। फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल पुलिस कर रही हैै।