शिवपुरी। सुभाषपुरा पुलिस और एडी टीम ने मिलकर नामी डकैत प्रहलाद गुर्जर गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक राजेशसिंह चंदेल को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई जिसमें सुभाषपुरा पुलिस और एडी टीम ने चूना खो के जंगल ग्राम खांदी में 5 हजार के इनामी बदमाश सत्तो उर्फ सत्यभान पुत्र रामवीरसिंह गुर्जर निवासी गोलिया का पुरा गोरमी भिंड को दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया इनामी डकैत प्रहलाद गुर्जर गैंग का मास्टर माइंड था। इस कार्रवाई के दौरान डकैत प्रहलाद गुर्जर और उसके साथी भागने में सफल हो गए। फिलहाल बदमाश को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। पुलिस ने दबोचे गए बदमाश के चंगुल से गुरावल के शनि मंदिर के सामने जंगल में 315 बोर का कट्टा व दो कारतूस बरामद किए गए।