शिवपुरी। जिले में उचित मूल्य के दुकानदार दुकान खोलने को राजी नहीं है। बुधवार को दुकानें बंद रखीं। अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने बताया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक जिले में राशन नहीं बांटेंगे। ऑनलाइन थंब से हमें कोरोना हो सकता है। हम अपनी जान खतरे में नहीं डाल सकते। बता दें कि कंट्रोल संचालकों ने बीते रोज जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था और कहा था हमको कोरोना फाइटर घोषित किया जाए साथ ही ऑफलाइन काम करने की इजाजत दी जाए। ऐसे में अब उपभोक्ताओं को राशन वितरण में परेशानी हो सकती है। हालांकि राशन वितरण ज्यादातर माह के पहले-दूसरे हफ्ते में होता है ओर बाकी का खाद्यान्न तथा तेल महीने की अलग-अलग तारीखों में बांटा जाता है।