शिवपुरी। जिले के बदरवास व पिछोर क्षेत्र में दोनों ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
बदरवास की जैेन कॉलोनी में रहेन वाले दीपक पुत्र रमेश नामदेव 28 वर्ष सोमवार को अपने घर में फांसी के फंदेे पर लटका हुआ मिला। जब परिजनों को इस बात का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका-मुआयना कर लाश को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवया।
पिछोर के ग्राम गरेंठा में रहने वाले ओमकार पुत्र मथरी लोधी 60 वर्ष ने रात के समय अपने घर में फांसी लगा ली। जब सुबह परिजन उठे तो ओमकार को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। युवक ने फांसी क्यों लगाई इसका कारण अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।