नरवर। नरवर थाना क्षेत्र के तहत मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार कार तहसील कार्यालय की बाउंड्री तोड़ते हुए परिसर में जा घुसी। घटना में कार सवार घायल नहीं हुआ। मामले को लेकर अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई वहीं युवक मौके से भाग गया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम तहसील एक तेज रफ्तार कार आई और तहसील कार्यालय की बाउंड्री को तोड़ने हुए अंदर जा घुसी। वह तो गनीमत रही कि घटना के समय परिसर में कोई भी नहीं था। यदि घटना कुछ देर पहले घटित हुई होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। मौजूद लोगों ने बताया कि कार का चालक शराब पिए हुए थे व घटना के बाद मौके से भाग गया। कार चालक कैकोदा ग्राम पंचायत का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि उन्हें चालक ने बताया कि अचानक गाय सामने आ गई जिसे बचाने के फेर में यह हादसा हो गया। फिलहाल मामले को लेकर किसी ने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।