शिवपुरी। खनियांधाना थाना क्षेत्र के तहत धबिया तालाब के पास एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देना चाहा, लेकिन परिजनों के जाग जाने पर वह भाग गए लेकिन उनकी पहचान हो गई। मामले को लेकर फरियादी ने दोनों युवकों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
मनीषा पत्नी रामदयाल लोधी 25 वर्ष निवासी धुबिया तालाब खनियांधाना ने बताया कि 11 जून को रात के समय उसे दरवाजे पर खटपट की आवाज सुनाई दी। जिस पर उसने घर में सो रहे अन्य परिजनों को जगाया। जब परिजनों ने जाकर देखा तोे दो चोर उनके कमरेे की कुंदी को तोड़ रहे थे। परिजनों ने शोर मचाया और चोरों को पकड़ने का प्रयास किया तो वह भाग गए लेकिन उनकी पहचान कर ली गई। घटना के ेबाद परिजन थाने गए और मामले में चोर जयकुमार विश्वकर्मा निवासी धुबिया तालाब खनियांधाना, रामस्वरूप विश्वकर्मा निवासी पहाड़पुर थाना चंदेेरी जिला अशोकनगर के खिलाफ केस दर्ज करवाया।