शिवपुरी। ग्राम पंचायत रायपुर धमकन में पंचों ने राजबहादुर सिंह को सरपंच बनाने के लिए सीईओ जनपद को ज्ञापन सौंपा है। ग्राम पंचायत के पंच शमबाई, गुड्डी, हरज्ञान, भजबहादुर, नरेश, ने बताया कि वर्तमान में राजबहादुर के पक्ष में 6 पंच है। इन पंचाें ने राजबहाुदर को सरपंच नियुक्त किए जाने के लिए शपथपत्र जनपद व जिला पंचायत सीईओ के पास उपलब्ध करा दिए गए हैं। अत: राजबहादुरसिंह गुर्जर को पंच बनाया जाए।