गुना। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर धीरपुर तलाव के पास एक ट्रेक्टर-ट्रॉली रेत से भरी मिली जिसे गगन पुत्र कोमल सिंह केवट निवासी बिदौरिया चला रहा था जिसे रोककर रेत के संबंध में प्रपत्र चाहे तो कोई प्रपत्र न होना बताया उक्त रिपोर्ट पर से थाना राधौगढ़ द्वारा अपराध क्रमांक 372/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और आरोपी गगन केवट को गिरफ्तार कर न्यायालय राधौगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री मयंक भारद्वाज एडीपीओ राधौगढ़ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया।