शिवपुरी। शहर सहित जिले में आज कोरोना विस्फोट हुआ। शुक्रवार को 16 मरीज पॉजिटिव आए है। संख्या बढक़र 303 हो गई है। आज जो मरीज मिले उनमें 4 करैरा आईटीबीपी, 3 इंद्रा कॉलोनी, 2 बटालियन 18 शिवपुरी, 2 शिवा नगर, 1 फतेहपुर, 1 बछौरा, 1 रामबाग कॉलोनी, 1 श्रीराम कॉलोनी, 1 मानपुर पिछोर शामिल है। हालांकि 260 से अधिक मरीज सही भी हो चुके है।