पोहरी। छर्च क्षेत्र से 6 माह पूर्व लापता हुई एक नाबालिक को पुलिस ने राजस्थान क्षेत्र से बरामद कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने वाले आरोपित को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
राजेंद्र शर्मा ने बताया कि छर्च क्षेत्र से एक 13 वर्षीय किशोरी को 6 माह पूर्व पहलवान उर्फ पप्पू आदिवासी (21) अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया था। मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू की। आरोपित के मोबाइल नंबर को ट्रेस पर डाला गया जिस पर उन्हें पता चला कि आरोपित राजस्थान के खातौली गोपालपुर के बीच में िस्थत एक गांव में है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से आरोपित तथा नाबालिग को बरामद कर लिया। पुलिस ने नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द कर दिया तथा आरोपित को जेल भेज दिया।