शिवपुरी। शहर मेें कोरोना संक्रमण के व्यक्तियों का आंकड़ा शतक को पार कर गया है और इनकी संख्या 103 के करीब हो गई है। बीते बुधवार को 5 और कारोना संक्रमित मरीज सामने आए जिसमें दो रन्नौद और तीन शहरी क्षेत्रे के रहने वाले हैं। शहर में आरके पुरम कॉलोनी में रहने वाला कोलारस थाने का आरक्षक पॉजीटिव आया है जबकि कमलागंज झिरिया मंदिर के समीप गांधी नगर में रहने वाला दूध विक्रेता पॉजीटिव है। तो वहीं शहर के शक्तिपुरम खुड़ा पर आयोजित हुई शादी में संक्रमित लोगों का मिलना आज भी जारी रहा जिसमें एक साथ तीन लोग पॉजीटिव मिले हैं। रेलवे कॉलोनी में रहने वाली महिला पॉजीटिव आई है तो रन्नौद में एक पति-पत्नी पॉजीटिव मिले हैं जो खुड़े की शादी में शामिल होकर गए थे। स्वास्थ्य महकमे ने बुधवार की रात बुलेटिन जारी किया जिसमें ग्वालियर के 220 सेंपल और 22 सेंपल ट्रू नेट मशीन की रिपोर्ट जारी की है। इनमें ट्रू नेट पर एक संदिग्ध सामने आया है जबकि 220 सेंपल में से 5 पॉजीटिव मिले हैं। महकमे ने 152 सेंपल भी जांच के लिए भेजे हैं।