शिवपुरी। आमजन की सुरक्षा में 24 घंटे काम करने वाली पुलिस के लिए उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बंधन बैंक शाखा शिवपुरी द्वारा सेनेटाइजर व मास्क का वितरण किया गया। बैंक के प्रबंधक रवि गुप्ता द्वारा शाखा के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के सहयोग से एकत्रित राशि के द्वारा मास्क और सेनिटाईजर क्रय किए गए और सोमवार के दिन एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी राजेशसिंह चंदेल को प्रदाय किए गए। जिस पर एसपी श्री चंदेल ने बंधन बैंक के द्वारा किए गए इस कार्य के प्रति आभार जताया।
इस दौरान बंधन बैंक प्रबंधक रवि गुप्ता के साथ बैंक के ही कैलाश वर्मा, भारत सिंह मंडल, राहलु चौहान भी मौजूद रहे जिन्होंनें इस कोरोना काल के समय पुलिस की सुरक्षा को लेकर मास्क और सेनिटाईज का एसपी व शहर के संबंधित पुलिस थानों में पहुंचकर यह सामग्री प्रदाय की।