शिवपुरी। जिले के खरई क्षेत्र में किसानों से करोडों की फसल खरीदकर बिना भुगतान दिए गायब होने वाली महिला नीलम जैन व उसके पुत्र विपुल जैन पर पुलिस ने किसानों की शिकायत पर ठगी का केस दर्ज कर लिया है। अंचल के किसानों ने तेंदुआ थाने में की गई शिकायत में उल्लेख किया है कि खरई बस स्टैंड पर दुकान संचालित करने वाली नीलम पत्नी अनिल उर्फ बल्लू जैन (व उसका पुत्र विपुल जैन निवासी खरई पिछले कई सालों से गल्ले का व्यापार कर रहे थे। नीलम व उसके पुत्र विपुल ने इस बार भी किसानों से गेहूं, चना व अन्य फसल बाजार से 200 से लेकर 500 रुपए अधिक भाव में खरीदकर भुगतान का आश्वासन दिया था। सैकड़ों किसानों से करोड़ों की फसल खरीदकर उक्त महिला व उसका पुत्र पहले तो फसल जमा करते रहे और उसके बाद वह अचानक लापता हो गए।